एक और BJP विधायक ने विधानसभा के अधिकारों में दखलंदाजी के योगी आदित्यनाथ के फ़ैसले का विरोध किया।
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
BJP MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद सभापति को लिखी चिट्ठी।इस चिट्ठी में सिर्फ़ विशेष सचिव स्तर के अधिकारी के ही विधानसभा/विधान परिषद की कमेटियों के आगे हाज़िर होने के फ़ैसले का विरोध किया गया है ।
देवेंद्र प्रताप सिंह ने साफ़ लिखा है कि नौकरशाही के मन में विधायिका के अनादर भाव ने जोर पकड़ लिया है।
इससे पहले BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी बयान जारी कर योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन से जारी किए गए इस फ़ैसले का खुला विरोध कर चुके हैं।
दरअसल योगी आदित्यनाथ की सहमति के साथ एक अभूतपूर्व फ़ैसला लेते हुए नौकरशाही ने ये सुनिश्चित कर दिया है,
कि कोई भी शीर्ष अधिकारी विधानसभा की कमेटियों के सामने भौतिक रूप से मौजूद नहीं रहेगा।
न अपर मुख्य सचिव, न सचिव, न प्रमुख सचिव।
वे सिर्फ़ अपने कमरों में बैठे बैठे ऑनलाइन जुड़ेंगे।
इसके बाद से ही विधायकों का विरोध लगातार जारी है।

