ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-
बीजेपी खुद 2047 तक नहीं रहेगी
बीजेपी न बंगाल जीतेगी न यूपी जीतेगी : अखिलेश यादव
बीजेपी अपना घोषणा पत्र खुद नहीं पढ़ती है।
बीजेपी से सीखकर समाजवादी पार्टी 2147 का घोषणा पत्र जारी करेंगे
बीजेपी हर धर्म के खिलाफ़ है।
जब हम इटावा में केदारेश्वर मंदिर बना रहे थे तब हमारे ख़िलाफ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कराई गई थी
2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ए आई जोड़कर अच्छी टेक्नोलॉजी का डिवाइस देगे : अखिलेख यादव
दाल मंडी के व्यापारियों ने कहा पुलिस को बुलाकर दबाव बनाया जा रहा है।
कानपुर में 100 से ज्यादा पुलिस को आवेदन मिलने के बाद भी मुकदमे दरजी नहीं किए गए
आज हम नेताजी को हम लोग मिलकर याद कर रहे हैं तो कार्यकर्ताओं नेताओं से आवेदन है की नई तरह की लड़ाई लड़ी जा रही है।बीजेपी पुरानी पार्टी नहीं है। इसलिए सभी लोग शांति के साथ संयम के साथ काम करे
सभी नेता कार्यकर्ता वोट जरूर बनवाइए एस आई आर जरूर दर्ज करवाए
संघर्ष के लिए हम तैयार है।
अयोध्या , काशी ,मथुरा में सरकार जो जमीन खरीदी गई है। उसकी जांच करवाने जा रही है उसमें सबसे ज्यादा बीजेपी वाले निकलेंगे : अखिलेश यादव
