दुर्लभ बीमारी 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी' से जूझ रहा 14 माह का बेटा विनायक, डॉक्टरों ने इलाज के लिए ₹9 करोड़ के 'जोलगेन्स्मा' इंजेक्शन की जरूरत
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
मिर्जापुर निवासी आलोक द्विवेदी का 14 माह का बेटा विनायक, दुर्लभ बीमारी 'स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी' से जूझ रहा है. डॉक्टरों ने इलाज के लिए ₹9 करोड़ के 'जोलगेन्स्मा' इंजेक्शन की जरूरत बताई है. प्राइवेट नौकरी करने वाले पिता ने इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए सोशल मीडिया से मदद मांगी है. विनायक को 'जोलगेन्स्मा इंजेक्शन' नामक इंजेक्शन दो साल के भीतर लगना जरूरी है. माता-पिता ने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि उनके पास नहीं है और उनका बच्चा आम बच्चों की तरह जीवन नहीं जी सकता है, इसलिए वे लोगों से आर्थिक सहयोग मांग रहे हैं.