रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
युवती का अपहरण कर बेचने के आरोप में 8 गिरफ्तार, जबरन शादी कराने वाले गिरोह में महिलाएं भी शामिल
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर उसे बेचने और जबरन शादी कराने के आरोप में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत पर की है, जिसने बताया कि उसकी शादी पहले ही हो चुकी थी।पीड़िता, जो खुद को सुनील कुमार की पत्नी बताती है, ने थाने में तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने जबरन उसकी शादी किसी अन्य व्यक्ति से करा दी। शिकायत के अनुसार, आरोपी श्यामा देवी और उसके साथियों ने युवती मुस्कान को धोखे से रेलगाड़ी में गुमराह किया और अपने घर ले गए। वहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों की परेशानियां सुनकर उनकी शादी करवाते थे।
डॉ. संजय सिंह ने यह भी बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वे अन्य जिले के प्रमुख अपराधी हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और मामले की गहनता से जांच जारी है।
