*लोकेशन -पाकुड़*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार*
*स्लग*-पाकुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की 12 मोटरसाइकिलों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
*स्टोरी* - दिनांक 07 नवंबर 2025 को अन्नपूर्णा कॉलोनी से चोरी हुई काले-लाल रंग की Honda Shine मोटरसाइकिल (संख्या– JH04T 6515) मामले में पाकुड़ पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस संबंध में अमित कुमार की शिकायत पर नगर थाना कांड संख्या–281/2025 (धारा–303(2) भा.न.सं.) दर्ज किया गया था।जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा इस कांड के उद्भेदन के लिए पाकुड़ पुलिस द्वारा एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। SIT ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर तेज कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई मूल बाइक सहित अन्य 11 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। कुल 12 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। शेष 11 वाहनों का सत्यापन जारी है।
एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
पाकुड़ की एसपी निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर इस सफल अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम ने बेहद कम समय में तकनीकी एवं मानव खुफिया इनपुट का उपयोग कर अभियान को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि जिले में मोटरसाइकिल चोरी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
