Etawah News: सड़क किनारे मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: जारीखेड़ा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 60 वर्षीय यह पुरुष मुस्लिम समुदाय का प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने शव का पंचनामा भरवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मृतक की पहचान न हो पाने की स्थिति में शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तलाश जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

