हरदोई मल्लावां दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय नशा मुक्त विराट कुश्ती दंगल का हुआ समापन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां नगर के जूनियर हाई स्कूल मैदान मिठ्ठू बाबा स्टेडियम में दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान मेंदो दिवसीय आलोक सेवा विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।दंगल का मुख्य आकर्षण भूटान देश का आदिवासी पहलवान चिमचिम डोगरा रहा। दिल्ली का पहलवान बाबर भी जनता के बीच चर्चा में बना रहा। पहलवानों में बाबा अजमेरी बिल्ला पहलवान पंजाब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अजमेरी पहलवान विजई रहे।
राशिद सहारनपुर बिल्ला कुरुक्षेत्र के बीच में कुश्ती हुई बिल्ला बिजयी रहा शक्तिमान बाबा हिमाचल प्रदेश एप्पल पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें शक्तिमान बाबा बिजी हुए शास्त्री पहलवान बिल्ला पहलवान के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें शास्त्री पहलवान ने बिल्ला पहलवान को पराजित किया बाबा अजमेरी पहलवान बाबा चोटी वाला हिमाचल प्रदेश के बीच में भयंकर मुकाबला हुआ जिसमें अजमेरी पहलवान ने बाबा चोटी वाले को पराजित किया चांद पहलवान मेरठ शिवा पहलवान बाजीगंज मल्लावां के बीच मुकाबला हुआ जिसमें चांद पहलवान ने शिवा पहलवान को पटकनी लगा कर विजई घोषित हुए।
आदिवासी चिमचिम डोगरा भूटान और देवा पहलवान के बीच भयंकर मुकाबला हुआ जिसमें चिमचिम डोगरा भूटान ने देवा पहलवान को पटकनी लगाइई के बीच कुश्ती बराबर रही, बाबर दिल्ली, एप्पल आगरा में बाबर ने बाजी मारी। विनोद पहलवान कन्नौज मस्ताना पहलवान शाहजहांपुर के बीच में कुश्ती बराबर रही महिला मे नीतू पहलवान दिल्ली खुशी पाल पहलवान कानपुर के बीच में मुकाबला हुआ जिसमें खुशी पाल कानपुर विजय घोषित हुई।दंगल आयोजक चंदगी राम मिश्रा के अलावा चांद राम तिवारी उन्नाव, अमजद मेरठ, प्रदीप शास्त्री हरिद्वार ने दंगल के संचालन में मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर हिमांशु यादव। अजीत सिंह डगरु अमित भाई अनूप दिवाकर सभासद मानसिंह यादव सभासद भास्कर मिश्रा सभासद राजेश कुमार पूर्व सभासद रवींद्र शुक्ला पत्रकार संजीव पाठक पत्रकार अमन अंसारी पत्रकार रामशंकर शुक्ला पुर उदयभान सिंह तेजीपुर पवन कुमार तिवारी दारपुर पप्पू तिवारी दारापुर अवधेश तिवारी एल आई सी अभिकर्ता दारापुर आदि काफी संख्या मे कार्यकर्ता एवं दर्शक गण मौजूद रहे।


