Etawah News: जसवंतनगर थाना समाधान दिवस में चार शिकायतों में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर कोतवाली सभागार में शनिवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार नेहा सचान ने की। लेकिन वह कुछ समय उपस्थित रहने के बाद वह समाधान दिवस समाप्त होने पहले किसी आवश्यक कार्य हेतु जाना पड़ा।इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी ने चार फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी समस्याएं राजस्व विभाग से संबंधित थीं, लेकिन मौके पर किसी एक शिकायत का समाधान किया गया। अधिकारियों के अनुसार, एक मामले के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।
सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्याओं का निस्तारण समय पर नहीं हो पा रहा, सिर्फ कागजी कानूनी कार्यवाही के बद ऐसे आयोजनों का इतिश्री कर लिया जाता है। जिससे जनता का इस तरह के सम्पूर्ण समाधान तहसील आदि समाधान दिवसों से भरोसा कम होता जा रहा है। कार्यक्रम में संबंधित लेखपाल और अन्य पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।
समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार नेहा सचान, थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार एवं समस्त क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।