Etawah News: खाद का टोकन देने के लिए बनाया दबाव, बी-पैक्स की सचिव प्रियंका यादव को उनके घर पर दी गई धमकी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: बी-पैक्स की सचिव प्रियंका यादव को उनके घर पर धमकाने का मामला सामने आया है। शनिवार को प्रियंका यादव ने पुलिस से शिकायत की है कि एक आरोपी ने उन्हें घर पर खाद का टोकन देने के लिए दबाव बनाया और मना करने पर ट्रांसफर कराने व देख लेने की धमकी दी।यह घटना 9 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 से 9 बजे के बीच गीतपुरम कॉलोनी, सराय दयानत लुहन्ना चौराहा, इटावा स्थित प्रियंका यादव के आवास पर हुई शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यक्ति निवासी ग्राम- कटे खेड़ा, सराय भूपत) उनके घर आए और खाद का टोकन घर पर ही देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह समिति पर खाद लेने नहीं जाएंगे।
जब पीड़िता प्रियंका यादव ने घर पर खाद या टोकन देने में असमर्थता व्यक्त की, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने टोकन नहीं दिया तो वह उन्हें वहां रहने नहीं देंगे और कम से कम 100-150 किलोमीटर दूर ट्रांसफर करा देंगे। प्रियंका यादव ने बताया कि इस दौरान उन्हें कई तरह की धमकियां दी गईं।
इस घटना को घर के आसपास कई लोगों ने देखा है और यह घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी ने बाद में समिति के कर्मचारी शिवराम को भी अपने फोन नंबर 08398034345 से फोन पर धमकाया। शिवराम के फोन में धमकी की रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर मौजूद है।
प्रियंका यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुरुआत में उन्होंने खाद की किल्लत के चलते इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे वह अत्यधिक भयभीत हैं। उन्हें आशंका है कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उन्होंने क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर से जांच कराकर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।