चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बिजली का पोल गाड़ने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट मुकदमा दर्ज, देशी तमंचा से जान से मारने की दी धमकी पुलिस ने तमंचा किया बरामद।
हरपालपुर हरदोई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सनफरा मे दोनों पक्षों के बीच बिजली का पोल गाड़ने को लेकर विवाद बढ़ गया जिस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर किया लहूलुहान हाथ में देसी तमंचा लहरा कर दी जान से मारने की धमकीजानकारी के अनुसार ग्राम सनफरा मे कश्यप बिरादरी एवं यादवो के बीच विद्युत पोल को गाढ़ने को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यादव पक्ष ने कश्यप पक्ष को पीट कर लहू लुहान कर दिया वही देसी तमंचा से जान से मारने की धमकी दी दूसरे पक्ष ने हिम्मत जुटाकर सुमित से तमंचा छीनकर लिया तमंचा चीनते ही यादव पक्ष मौके से भाग निकले।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और देसी तमंचा को अपने कब्जे में लेकर चार अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया है अमित सुमित राहुल आदि पुत्र गण दलबीर निवासी ग्राम सनफरा।वहीं घायल सुभाष आदि का मेडिकल परीक्षण करा कर जांच शुरू की गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि विद्युत पोल को लेकर विवाद दोनों पक्ष में हुआ पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया एव चार अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश जारी है।