Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भोपाल: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों पर कड़ाई से अंकुश लगाने विशेष मुहिम जारी, प्रदेश भर में अवैध हथियारों की जब्ती में उल्लेखनीय सफलता

 पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों पर कड़ाई से अंकुश लगाने विशेष मुहिम जारी, प्रदेश भर में अवैध हथियारों की जब्ती में उल्लेखनीय सफलता


भोपाल। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा की पहल पर आपराधिक एवं असामाजिक तत्‍वों की धरपकड़, अवैध हथियार और मादक पदार्थ व अवैध धन की जब्‍ती के लिए मध्‍यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा प्रदेशव्‍यापी अभियान कारगर साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत खरगौन पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और तस्करी के मामलों में सटीक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दो आरोपियों को 11 देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।


इससे पहले भी खरगौन पुलिस की सतर्कता ने जिले में अवैध हथियारों के मामलों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था। पिछले माह एक कार्रवाई में आरोपी को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से 15 देशी पिस्टल बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित मूल्य लगभग ₹3,75,000/- थी। इन कार्रवाइयों ने अपराधियों के हौसले पस्त किए और जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूती प्रदान की।


प्रदेश भर में मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण और वितरण पर निरंतर निगरानी रखी। इस माह के दौरान की गई कार्यवाहियों में लगभग 35 अवैध हथियार जब्त किए गए, जिनमें कई अवैध हथियार निर्माण इकाइयाँ भी शामिल हैं। बड़वानी और नरसिंहपुर से तीन-तीन, ग्वालियर और भिंड से दो-दो तथा अन्य जिलों से भी कई हथियार बरामद किए गए।


पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराधियों के हौसले पस्त करने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित हुई है।


 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुरूप, प्रदेश पुलिस अवैध हथियारों के निर्माण, तस्करी और बिक्री के मामलों पर सतर्क निगरानी रख रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और अपराधियों को हर हाल में न्याय के दायरे में लाया जाएगा।


खरगोन पुलिस की तत्परता और प्रदेशभर में मध्यप्रदेश पुलिस की प्रभावी कार्रवाई यह संदेश देती है कि अवैध हथियारों का कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस जनता की सुरक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe