Etawah News: क्षेत्राधिकारी ने आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त किया, लिया सुरक्षा का जायजा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैय्या दूजा आदि के दृष्टिगत जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था जसवंतनगर में पुलिस ने पैदल मार्च किया।सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैय्या दूजा आदि के दृष्टिगत नगर में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु शुक्रवार की शाम को क्षेत्राधिकारी द्वारा मय पुलिस बल क्षेत्रान्तर्गत पिंक बूथ, बड़ा चौराहे से लेकर कस्बे की सड़कों पर पैदल मार्च किया गया। पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चैकिंग की गयी साथ ही व्यापारी बन्धुओं एवं आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं आदि के बारे मे जानकारी ली गयी तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस दौरान सीओ आयुषी सिंह, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार, ललित चतुर्वेदी, शुभम वर्मा समेत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।