सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में चेयरमैन ने बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों को किया सम्मानित*
फतेहपुर जिले के सपा नेता एवं कोड़ा जहानाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन आबिद हसन ने आज वाल्मीकि जयंती क़े उपलक्ष्य मे नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद वातीटोला क्षेत्र के दारागंज मोहल्ला स्थित वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मियों व नायकों को अंग वस्त्र (शाल) पहना कर और प्रशास्त्री पत्र सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित कियां !
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे ।