चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
रूपापुर पाली मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल।
पाली, हरदोई। रूपापुर पाली मार्ग पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक चालक की मौत हो गई,दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायलो को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान डॉक्टर ने मुकेश को मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है तथा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे क्षेत्र के अमिरता पुरवा गांव निवासी मुकेश पुत्र महिपाल बाइक से पाली-रूपापुर मार्ग पर जा रहा था, तभी हरियाली पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। जिससे मुकेश लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया, वहीं दूसरी बाइक का चालक पंकज निवासी मंझा पश्चिमी आल्हागंज जनपद शाहजहांपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भेजा, जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पाली थाने के उपनिरीक्षक मानसिंह ने बताया कि मृतक मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मामले में तहरीर प्राप्त होने पर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।