चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
पांच दिवसीय बेरिया घाट पर लगने वाले राजकीय मेले का प्रशासन ने किया निरीक्षण दिए निर्देश।
मल्लावां, हरदोई,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर पंडाल व रावटी लगाकर 5 दिन के लिए क्षेत्र से लेकर दूर दराज तक के लोग पचभीखा का स्नान के लिए रुकते हैं। उनके सुख सुविधा आने जाने वाले रास्तों गंगा तट की साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था बिजली पानी व शौचालय की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर बड़ी तैयारी की जाती है। जब से बेरिया घाट राजकीय मेला घोषित हुआ है तब से प्रशासन युद्ध स्तर पर व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर लाने के लिए रणनीति के अनुसार काम करता है।पांच दिवसीय मेले को देखते हुए अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी बिलग्राम एसडीएम बिलग्राम तहसीलदार बिलग्राम जल विभाग विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस फायर ब्रिगेड लोक निर्माण विभाग टीम के साथ आज बेरिया घाट पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने विभागों की जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए दिशा निर्देश जारी किए कि कहीं भी किसी प्रकार की कोताही न होने पाए श्रद्धालुओं को गंगा तट पर आने जाने व स्नान करने व उनकी सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न होने पाए स्थल निरीक्षण किया।
इसी तरह बिलग्राम के राजघाट पर लगने वाले मेले की स्थिति को भी जमीनी स्तर पर देखा गया और वहां भी साफ सफाई आने जाने वाले रास्तों गंगा स्नान के समय वैरी केटिंग आदि के लिए भी समकक्षों को दिशा निर्देश जारी किए गए।
इस अवसर पर एडीएम प्रियंका सिंह, एडिशनल एसपी, एन राम एसडीएम बिलग्राम तहसीलदार यशवंत सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह हरे कृष्णा शर्मा प्रशिक्षु सीओ प्रभारी मल्लावा राजस्व निरीक्षक फूल सिंह तमाम तहसील स्टाफ नगर पालिका लोक निर्माण विभाग जल विद्युत फायर अन्य संबंधित विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे।


