संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा झारखण्ड
उपायुक्त रवि आनंद ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं
65 फरियादियों ने रखी शिकायतें, कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान
जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनीं।जनता दरबार में करीब 65 फरियादियों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। इनमें पेंशन, भूमि विवाद, जमीन अतिक्रमण, अत्यधिक बिजली बिल, आवास प्लस टू सर्वे नहीं होने, अबुआ आवास, पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलने, राशन कार्ड में दिव्यांग बच्ची का नाम जोड़ने, निलंबित चौकीदार को निलंबन मुक्त करने, कोर्ट के आदेश के बाद भी घर खाली नहीं होने, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए सीओ द्वारा जमीन प्रतिवेदन नहीं देने, रोजगार सेवक द्वारा धमकी व मारपीट, वनस्पति उद्यान से जुड़े मामले, डीटीओ कार्यालय में वाहन के रि-रजिस्ट्रेशन तथा बिजली कनेक्शन से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं।
उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई हेतु आवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया।
कई मामलों का हुआ त्वरित समाधान
जनता दरबार में आमबगान की महिलाओं ने बताया कि वे अंधेरे में रहने को विवश हैं, क्योंकि बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने बिजली विभाग को शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बावजूद करीब एक वर्ष से बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। अत्यधिक बिजली बिल की शिकायतों पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
डीटीओ कार्यालय में वाहन के रि-रजिस्ट्रेशन से जुड़े मामले पर उपायुक्त ने तत्काल समाधान का निर्देश दिया। आवास प्लस सर्वे में नाम नहीं जोड़े जाने की शिकायतों पर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। राशन कार्ड में दिव्यांग बच्ची का नाम जोड़ने के लिए आए दंपत्ति की समस्या का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।
जबरन घर में प्रवेश, अवैध निर्माण, अतिक्रमण और जमीन पर अवैध रूप से अबुआ आवास निर्माण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने एसडीओ, सीओ और थानाप्रभारी को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा मानदेय भुगतान, राशन कार्ड में त्रुटि, रोजगार सेवक द्वारा धमकी व मारपीट सहित अन्य मामलों की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रत्येक मंगलवार को लगता है जनता दरबार
उपायुक्त रवि आनंद ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। आमजन निसंकोच अपनी समस्याएं रख सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड स्तर पर भी सप्ताह में दो दिन जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यदि वहां समाधान नहीं होता है, तो लोग जिला स्तर पर अपनी समस्या रख सकते हैं।
