रेहान खान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 94 52 755077
डीएम एसपी ने शहर में किया फ्लेग मार्च जुम्मे की नमाज और करवा चौथ आगामी त्योहारों के मद्देनज़र
फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने आगामी जुमे की नमाज और करवा चौथ त्योहारों के मद्देनजर शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
इस मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षा का संदेश देना और शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील करना था। पुलिस-प्रशासन आगामी त्योहारों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।
फ्लैग मार्च शहर की जमा मस्जिद, रकाबगंज तिराहा, मस्जिद जान अली और शीश महल मस्जिद बीबीगंज से होकर गुजरा। यह गुरु गांव देवी मंदिर और काली देवी मंदिर तक गया, जिसमें पुलिस बल भी मौजूद रहा। जुमे की नमाज के दौरान भी शहर में शांति बनी रही थी।
इस दौरान थाना मऊदरवाजा प्रभारी लक्ष्मण सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।