Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

मल्लावां हरदोई: पिता एवं चाचा की पुण्यतिथि पर मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी


 पिता एवं चाचा की पुण्यतिथि पर मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।



 मल्लावां हरदोई नगर के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर स्वर्गीय सुरेश पाठक एवं स्वर्गीय सुभाष पाठक की स्मृति में सदहा ताल मल्लावां तपसी बाबा मंदिर में विशाल करवा चौथ का दंगल प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी कराया गया। आयोजक भाजपा नेता राजेश पाठक के छोटे भाई मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पुण्यतिथि पर पहुंचे। उन्होंने आयोजित दंगल की पहली कुश्ती का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ  कराया। 

उन्होंने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि मेरी स्मृति में मेरे पिता के पिता इस दंगल का आयोजन कराते थे। पीढ़ियों से चला आ रहा यह दंगल हमारे पारिवारिक आयोजनों में से एक है। इस दंगल में भारत के विश्व विख्यात पहलवान आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में यह खेल मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि वह आगे आकर कुश्ती जैसे खेल को अपनाएं जिससे आने वाले लोगों को भी प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्ग कहा करते थे की पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब खेलोगे कूदोगे होगे खराब लेकिन हमारी सरकार ने इसका उल्टा किया है जो खेल में आगे बढ़कर आ रहे हैं उन्हें सरकार उच्च पदों पर नौकरी दे रही है। खेलों के लिए उन्होंने सरकार के पास पर्याप्त बजट बताया और उन्होंने कहा कि  रेसलिंग व कुश्ती में सरकार द्वारा बेहतर काम किया गया है जिसका परिणाम पहलवानों द्वारा मेडल लाकर सबके सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। 


उन्होंने कहा कि मैं यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर नहीं आया हूं यह मेरा घर है मैं यहां किसी का बेटा भाई व चाचा लगता हूं। उप मुख्यमंत्री का लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे उतरते ही कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर भी लोगों ने माल्या अर्पण कर उनका स्वागत किया।दूर दराज से आए पहलवानों में बाबा नागेंद्र दास अयोध्या हवा सिंह राजस्थान के साथ कुश्ती हुई जिसमें अयोध्या के बाबा नागेंद्र दास विजयी रहे । मोहसिन मेरठ बॉबी मिश्रा लखनऊ रिजवान गनी जम्मू सोनू राजस्थान सुरेंद्र उन्नाव बग्गा पंजाब शंकर थापा नेपाल गुड्डू गोरखपुर शैलेंद्र हर्रैया विनोद कन्नौज रवि बरेली के बीच कुश्तियो का आयोजन हुआ। दंगल में महिला पहलवान आकर्षण का केंद्र रही। 


अखाड़े में रेफरी चन्दगीराम मिश्रा, दीप नारायण दीक्षित,  श्रीपाल मास्टर चांदराम पहलवान  उन्नाव मनीष पांडे उन्नाव  पवन मिश्रा शुक्लापुर रहे।जिले व लोकल का का पुलिस बल फायर ब्रिगेड प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत  सिंह बब्बन, श्रीकांत कटियार विधायक, बम्बा लाल दिवाकर विधायक, भाजपा नेता अशोक सिंह, विवेक सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख, अवधेश कटियार, पूर्व जिला अध्यक्ष उन्नाव अपर जिलाधिकारी हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द सिंह उप जिलाधिकारीएन राम बिलग्राम क्षेत्राधिकारी बिलग्राम रवि प्रकाश कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह बिलग्राम शिवराज बाबा, श्यामू द्विवेदी एचडी ग्रुप संस्थापक गौ गीता गंगा रक्षा मंच राष्ट्रीय महामंत्री, युवा नेता गौरव पाठक,समाजसेवी विशाल जायसवाल,रामूत्रिपाठी,नवल महेश्वरी, उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश  महामंत्री जितेंद्र पाठक , सुधीर द्विवेदी धनंजय मिश्रा ब्लॉक प्रमुख परवेज आलम नदीम, मीडिया कर्मी  सहित  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंतिम कुश्ती का आयोजक राजेश पाठक ने समापन कराया और अपने संबोधन में जनता जनार्दन को बताया कि यह दंगल  करवा चौथ के दिन प्रतिवर्ष की तरह से होता रहेगा सभी जनता जनार्दन का उत्साहवर्धन करते हुए तपसी बाबा  का जयकारा लगाकर समापन किया।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe