परलकोट में जर्जर सड़क बनी लोगों के लिए आफत, विश्वास इंजीनियरिंग सर्विस ने दिखाई राह।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
कापसी मुख्य मार्गों की जर्जर सड़कें इन दिनों स्थानीय निवासियों के लिए 'जी का जंजाल' बन चुकी हैं। सड़कों पर बने गहरे और जानलेवा गड्ढों ने लोगों का सफर दूभर कर दिया है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।बारिश के मौसम में ये गड्ढे जलमग्न होकर और भी खतरनाक हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढों के कारण कई दुपहिया वाहन चालक फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, और कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में तो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
ऐसे विकट हालात में, परलकोट की एक निजी संस्था विश्वास इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक सराहनीय पहल की है। कंपनी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए, अपने खर्च पर सड़कों के गड्ढों को मुरूम डालकर समतलीकरण का कार्य किया है, जिससे लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिली है।
समाज सेवक मनमथ मंडल, संजू दास, दीपक गाईन ने बताया कि यह कार्य किसी सरकारी ठेके या आदेश के तहत नहीं, बल्कि जनहित को सर्वोपरि मानते हुए विश्वास कंपनी ने स्वयं आगे बढ़कर किया है। उन्होंने इस कदम के लिए कंपनी की खुलकर सराहना की है।
एक निजी कंपनी का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है।
विश्वास इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी के संचालक जगबंधु विश्वास ने बताया कि क्षेत्रवासियों के लिए जर्जर सड़क अब आफत बन चुकी है और आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गँवा रहे हैं। उन्होंने कहा, "इसी को देखते हुए एक छोटा सा प्रयास किया है ताकि लोगों को आवाजाही में कुछ राहत मिल सके।"