नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और धमकी की शिकायत दर्ज कराई।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
नगर पंचायत पखांजूर के उपाध्यक्ष शंकर सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पुलिस थाना पखांजूर में एकन लिखित शिकायत दर्ज कराई है।शंकर सरकार, ने बताया कि प्रशांत कर्मकार (निर्दलीय पार्षद, वार्ड क्रमांक 12) द्वारा सोशल मीडिया में मवेशी बाजार नीलामी को लेकर उन पर झूठा आरोप लगाया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि प्रशांत कर्मकार ने उन पर दबाव डालने के उद्देश्य से झूठा आरोप लगाया और जान से मारने की धमकी दी। शंकर सरकार के अनुसार, झूठा आरोप और धमकी देने के कारण उनकी व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मेरे (शंकर सरकार) द्वारा उक्त पार्षद पर कभी भी किसी मामले में दबाव नहीं बनाया गया और न ही जान से मारने की धमकी दी गई।
इसके बावजूद, उक्त पार्षद ने पूर्वग्रह से ग्रसित होकर जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए बेबुनियाद दाग लगाया है, जिससे उन्हें 'अत्यंत ठेस' पहुंची है। उपाध्यक्ष शंकर सरकार ने पुलिस से निवेदन किया है कि सच्चाई को जानकर उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
शिकायत पर पखांजूर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।