लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया
चीफ एडिटर एम एस वर्मा TTN 24
देवघर । सुर्योपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भगवान सूर्य देव और छठी मईया को समर्पित है।
व्रती द्वारा छठ पूजा का तीसरा दिन कठोर निर्जला व्रत रखते हुए अस्त होते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया गया। यह एक मात्र त्योहार है जिसमें पूरे भक्ति भाव निष्ठा व श्रद्धा से अस्त होते हुए सूर्यदेव की पूजा और उनको अर्ध्य दी जाती है। फिर अगले दिन सूर्योदय पर अध्य देकर व्रत का पारण होता है। मौके पर भारतीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने कहा कि सूर्यदेव भगवान के बिना किसी का कल्याण संभव नहीं है। भविष्य पुराण के मुताबिक श्री कृष्ण ने सूर्य को संसार के प्रत्यक्ष देवता बताते हुए कहा है कि इनसे बढ़कर दूसरा कोई देवता नहीं है। सम्पूर्ण जगत इन्हीं से उत्पन्न हुआ है। जिनके उदय होने से ही सारा संसार चेष्टावान होता है। सूर्य की किरणों में ही समस्त देव, गंधर्व और ऋषिगण निवास करते है। यह त्यौहार परिवार की लंबी आयु और सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए महिलाएँ करती है।
