लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह
*आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूरा हुआ छट महापर्व*
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 52 घाटों पर सुबह से जुटे श्रद्धालु 36 घंटे का निर्जला व्रत हुआ पूर्ण चार दिन तक चली सूर्य उपासना की परम्परा आज सुबह पूरी हो गई । कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर आज छट महापर्व का आखिरी दिन था। सुबह की पहली किरण के साथ मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव एवं कैबिनेट मंत्री कृष्णा गौर कमला पार्क हताई खेड़ा. डेम वर्धमान पार्क. प्रेमपुरा घाट. बरखेड़ा डेम. खटलापूरा घोड़ा पछाड़ डेम. मिनाल रेसिडेंसी.अयोध्या नगर.कोलार डैम केरवा डेम पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखा गया हर घाट पर छठी मैया के गीत पूछते रहे और श्रद्धा का माहौल बना रहा।श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को दूध जल और प्रसाद से अर्घ्य अर्पित किया इसी के साथ ये 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा हुआ।

