रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
थाने में महान विभूतियों की जयंती धूमधाम से मनाई
फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाज़ा गुरुवार की सुबह को थाना परिसर में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर, पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई तथा उनके आदर्शों और सुविचारों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर Ssi वीरेंद्र सिंह बीवीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह, si मुनीर खान, हथियापुर चौकी इंचार्ज पंकज कुमार,Si रायपुर अरविंद कुमार मय,Si अजय कुमार मय ,Si अब्दुल खालिक, नितिन कुमार ,विनित कुमार ,नरेश, सौरभ, अतुल कुमार, उदय नारायण शाक्य, अनुज तिवारी, महिला सुपर विमलेश, मंजू, गोल्डी राजपूत आदि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। तो वहीं कांग्रेस ने भी मनाए
*जिला कांग्रेस ने मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, फर्रुखाबाद में जिलाध्यक्ष ने कार्यालय की सफाई पर जताई चिंता*
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में नगला दीना स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में गुरुवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने दोनों महापुरुषों के योगदान को याद किया।
शकुंतला देवी ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी की भी सराहना की। इसके बाद, जिलाध्यक्ष अपने जिला कार्यालय पहुंचीं, जहां कूड़े का ढेर देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कार्यालय की चाबी है, वे साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और उन्हें नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने कार्यालय की उचित देखभाल और साफ-सफाई पर जोर दिया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, जिला महासचिव आसिफ भाई, प्रवक्ता वरुण त्रिपाठी, प्रदेश सचिव (सोशल मीडिया विभाग) हिलाल शफीकी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष खालिद उस्मानी, यूथ जिलाध्यक्ष अम्मार अली, जिला सचिव (सोशल मीडिया) मनोज कुमार, रेहान खान, शादाब खान, शहर महासचिव यामीन और अंकित पाठक सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.jpg)


.jpg)