अनुसूचित जाति की महिला एवं पुरुषों ने ब्राह्मण समाज को इंस्टाग्राम पर किया अपमानित, विडियो वायरल करने पर मुकदमा दर्ज
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
इंस्टाग्राम पर ब्राह्मण समाज को अपमानित शब्दों का विडियो वायरल करने पर मुकदमा दर्ज।
बघौली हरदोई। थाना बघौली अंतर्गत क्षेत्र ग्राम बेटा मुर्तजा वक्श निवासी अंकित कुमार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा ने थाना बघौली में बीते 19 सितंबर को तहरीर देकर मांग की है कि प्रार्थी के गांव की निवासिनी लक्ष्मी पुत्री मंसाराम रैदास व गंगाराम का नाती नितेश दोनों मिलकर फेसबुक एवं इस्टाग्राम पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अप शब्दों का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम एवं फेसबुक आईडी पर वीडियो वायरल करते हुए समाज के विपरीत कार्य किया है जिसको देखते हुए प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराने की मांग की है पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर हीला हवाली कर मामले को टाल दिया जिस पर प्रार्थी अंकित कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र देखकर वायरल वीडियो के संबंध में कार्यवाही की मांग की इधर मामले को तूल पकड़ता देख भीम आर्मी सेना के अराजक तत्वों द्वारा उक्त महिला द्वारा डाले जा रहे वीडियो पर बढ़ावा देने के लिए महिला के घर पहुंचे और महिला को उकसाने का पूरा प्रयास किया कहां कि आप इसी तरह से ब्राह्मण समाज के विपरीत वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर बनाए जो भी इसका विरोध करें उन लोगों के नाम मुझे बताइए मैं आपकी मदद करूंगा
किसी तरह की डरने की बात नहीं है उन लोगों ने उक्त महिला को उकसाया महिला ने अपना प्रयास जारी रखा इधर वादी की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई धीरे-धीरे यह बात ब्राह्मण समाज में फैलने लगी उक्त प्रकरण में थाना अध्यक्ष बघौली से दूर दराज से फोन आने लगे और गलत वीडियो के बारे में पूछताछ शुरू हुई हरकत में धीरे-धीरे बघौली थाना पुलिस ने उन वीडियो को संज्ञान में लिया और सफाई देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मी द्वारा डाले गए वीडियो फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर लिखित में माफी मांगी गई है फिर भी यह मामला शांत नहीं हुआ पत्रकारों ने थाना अध्यक्ष बघौली से जवाब सवाल किया और कहां की लिखा पढ़ी में वीडियो के बारे में माफी मांगी जाए और फेसबुक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर के भी माफी मांगना स्वीकार करें।
जिस पर लक्ष्मी एवं उनके सहयोगियों ने सहमति नहीं जताई इधर गौ गीत गंगा रक्षा मंच के पदाधिकारी तक बात पहुंची थाना अध्यक्ष बघौली से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने फिर टालमटोल किया लेकिन कार्रवाई करना उचित नहीं समझा प्रार्थी अंकित कुमार मिश्रा ने दिनांक 2 अक्टूबर को पुनः एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके गांव में फिर से मायाराम पुत्र छोटेलाल ने ब्राह्मण समाज के ऊपर फिर वीडियो बनाकर के फेसबुक इंस्टाग्राम पर डालना प्रारंभ किया पुलिस ने प्रार्थना पत्र को लेकर संज्ञान में लेते हुए मायाराम के ऊपर वायरल वीडियो के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की इधर लक्ष्मी पुत्री मंसाराम एवं नितेश पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया है साथी साथ भीम आर्मी मंच के जिन लोगों ने लक्ष्मी को उकसाया उनके ऊपर भी अभियोग पंजीकृत होना चाहिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें भीम आर्मी मंच के लोगों ने लक्ष्मी के घर पर पहुंचकर यह बताया है कि आप वीडियो बनाते रहिए डरने की बात नहीं है कोई कुछ कहे तो हम मदद करेंगे जिसमें भीम आर्मी अध्यक्ष बालामऊ कछौना शामिल है इन सभी लोगों पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए वही भीम आर्मी के साथ में कुछ खाकी वर्दी के भी जवान बैठे हुए हैं जिन्हें चिन्हित करना अति आवश्यक है यदि ऐसा नहीं होता है तो ब्राह्मण समाज थाना अध्यक्ष बघौली के विपरीत धरना प्रदर्शन करके दिए गए प्रार्थना पत्रों के माध्यम से उनकी जांच उच्च अधिकारियों से कराएगा 10 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने दिए गए प्रार्थना पत्रों पर अभियोग पंजीकृत करने में हीला हवाली क्यों की। वही ब्राह्मण समाज के लोगों ने हरदोई पुलिस अधीक्षक से पूरे प्रकरण की जांच कर सम्मिलित प्रकरण में उकसाने वाले लोगों पर भी अभियोग पंजीकृत करके दनदनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं पूरे प्रकरण की जानकारी को लेते हुए थाना अध्यक्ष बघौली से पूछा गया कि लक्ष्मी के द्वारा डाले गए वीडियो पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई एवं उनको उकसाने गए भीम आर्मी के अध्यक्ष बालामऊ पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई जिस पर थाना अध्यक्ष बगौली ने बताया कि वह वीडियो बहुत पुराना था जिसमें हमारे विभाग के कुछ वर्दी धारी बैठे हुए हैं परंतु यह वीडियो नया है इस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई की गई है। आगे आने वाले समय में जो लोग ऐसा कृत करेंगे उन पर दन्डनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


