Etawah News: जसवंतनगर क्षेत्राधिकारी ने आतिशबाजी बाजार का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: दीपावली के त्यौहार पर नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस ने आतिशबाजी बाजार का जायजा लिया और पटाखा दुकानदारों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया। रविवार को क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने नगर के रामलीला मैदान के हनुमान गेट सामने स्थित चिन्हित पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने सभी पटाखा दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकान को बालू की बोरी और कम से कम 200 लीटर पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाए। साथ ही पाँच अग्निशमन सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और उनका प्रेशर समय-समय पर जांचा जाए। दुकानों के बीच उचित दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में नुकसान से बचा जा सके।
क्षेत्राधिकारी ने दुकानदारों के लाइसेंस की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल वैध लाइसेंसधारी ही पटाखों की बिक्री करें। अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों की स्थिति और पटाखों के भंडारण स्थल की भी बारीकी से जांच की। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर थाना प्रभारी कमल भाटी, कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार, ललित चतुर्वेदी, शुभम वर्मा, अवनीश कुमार सहित पुलिस बल और रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजीव गुप्ता बबलू, ठा. अजेंद्र गौर मौजूद रहे।