बदायूं ब्रेकिंग:
संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ
*ग्राम प्रधान के विकास कार्यों पर उठ रहे हैं सवालिया निशान*
चार वर्ष से अधिक समय पूर्ण होने के बाबजूद भी गांव में नहीं हुआ विकास कार्य जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय बना शोपीस
गांव के साथ साथ मार्गों में लगे गंदगी के अंबार!कीचड़ भरे रास्तों में पनप रहे जानलेवा मच्छर
गाँव के लोगों ने एक दूसरे के घर को बनाया रास्ता!रास्ते की जगह गंदगी!घरों में होकर गुजरने को मजबूर है राहगीर
ग्रामीणों का आरोप ग्राम प्रधान ने दबंगई के बल पर गांव में नहीं कराया विकास
सिर्फ कागजों तक सीमित रहा ब्यौर कासमावाद का विकास कार्य
पंचायत घर को राशन डीलर ने बनाया अपना राशन गोदाम
पूरा मामला इस्लामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ब्यौर कासमावाद का है

