सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
कालीपूजा के उपलक्ष्य में पखांजुर भक्तिमय प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष भी कालीपूजा के पावन अवसर पर नगर पंचायत पखांजुर के वार्ड क्रमांक-11 पी.व्ही.55, पम्प नं.-02 में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ है, रविवार प्रातः 9.00 बजे कलश यात्रा निकालकर पखांजुर शहर का भ्रमण किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में रंग दिया।
कलश यात्रा में क्षेत्र की माताएं और बहनें बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभी ने एक साथ पैदल चलकर कलश में पवित्र जल भरकर, उसे पूरे सम्मान के साथ कथा स्थल तक पहुँचाया। यह दृश्य क्षेत्रवासियों की श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है।
भागवत कथा का वाचन क्षेत्र के प्रसिद्ध कथावाचक श्री बंकिम महाराज जी करेंगे, जिनके प्रवचनों का लाभ सात दिनों तक धर्मप्रेमी श्रोतागण लेंगे।
समिति द्वारा कथा के सफल आयोजन के लिए शंकर सरकार को अध्यक्ष बनाया गया है। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में वार्ड के समस्त निवासी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भागवत कथा समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से हरीसाहा, गणेश दास, निताई दत्ता, बिस्वजीत घोष, बाबलू सरकार, लख्खी साहा, गौतम पाल, समीर पाल, मुकुल पाल, सुजीत दास, पार्षद कमलेश पटेल, कमलेश हालदार, पीयूष दास, बिष्णु पद वैध, स्वपन दास, कार्तिक दास सुखलाल दास सहित समस्त वार्डवासी शामिल हैं।
यह सात दिवसीय आयोजन कालीपूजा के उपलक्ष्य में क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी अधिक समृद्ध करेगा।
