श्रीनगर में काली पूजा के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू; कलश यात्रा में दिखा अद्भुत उत्साह।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
ग्राम पीवी 130 श्रीनगर में रविवार, 26 अक्टूबर को सात दिवसीय भव्य श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन काली पूजा के पावन उपलक्ष्य में किया गया है, जो एक नवंबर को समाप्त होगा।कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री तारक कृष्ण गोस्वामी द्वारा किया जाएगा, जिनके मुखारविंद से श्रद्धालु सात दिनों तक अमृतमयी प्रवचन का लाभ लेंगे।
कथा के प्रथम दिन, सभी ग्राम वासियों ने एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। गांव एवं आस पास के क्षेत्र की महिलाओं ने इस पारंपरिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की और डीजे की धुन पर उत्साह के साथ नृत्य करते हुए कलश में जल भरा। यह दृश्य अत्यंत मनोहारी और अद्भुत था, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रीमद् भागवत कथा का यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमियों से कथा श्रवण कर पुण्य लाभ कमाने का आह्वान किया है।
पूजा समिति के अध्यक्ष रनोजीत पाल ने बताया कथा आयोजन में श्रीनगर गांव के समस्त निवासियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
