Etawah News: पुलिस की ईमानदारी की मिसाल: बलरई पुलिस ने को सड़क पर मिला पांच लाख का पर्स किया महिला को सुपुर्द
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: बलरई पुलिस ने अपनी ईमानदारी और सतर्कता से मानवता की मिसाल पेश की है। शनिवार की शाम गश्त के दौरान पुलिस को सड़क किनारे एक कीमती लेडीज पर्स मिला, जिसे उन्होंने उसके वास्तविक मालिक तक सुरक्षित पहुंचा दिया।जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक रवि कुमार और अजय कुमार फैंटम मोबाइल दल के साथ जसवंतनगर-बलरई मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान बलरई नहर पुल के पास सड़क किनारे एक लेडीज पर्स दिखाई दिया। पुलिस ने पर्स खोलकर जांच की तो उसमें सोने के जेवर, दो मोबाइल फोन, 3000 रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण कागजात मिले।
पर्स में मौजूद दस्तावेजों से मिले मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क किया गया तो पता चला कि यह पर्स श्रीमती रामदेवी पत्नी श्रीकृष्ण राजपूत निवासी ग्राम समाराम का पुरवा, थाना दिबियापुर, जिला औरैया का है। रामदेवी अपनी रिश्तेदारी में ग्राम नगला विशुन, थाना बलरई जा रही थीं, तभी रास्ते में उनका पर्स गिर गया था।सूचना मिलते ही रामदेवी मौके पर पहुंचीं, जहां पुलिस ने समस्त सामान की तस्दीक करने के बाद उन्हें सुरक्षित पर्स सुपुर्द कर दिया। पर्स में मिले सामान की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा करना पुलिस का नैतिक दायित्व है। राहगीरों ने बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज के साथ कांस्टेबल की ईमानदारी और निष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
