संवाददाता: एम.एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24,6397329270
जसवंतनगर थाने में रील वायरल, दरोगा की मौजूदगी से बढ़ा विवाद
थानो में नहीं थम रहा रील्स बनाने का सिलसिला
इससे पहले बाराबंकी थाने के गेट पर लड़की ने रील बनाई तो डिलीट करवाने घर पहुंची पुलिस, खूब हुआ था हाईवोल्टेज ड्रामा
जसवंतनगर। सोशल मीडिया पर जसवंतनगर थाने का एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। वीडियो में एक युवती थाने के भीतर ही रील बनाती हुई नजर आ रही है। दिलचस्प यह है कि इस दौरान थाने में तैनात दरोगा ललितकुमार चतुर्वेदी भी पास में मौजूद दिख रहे हैं।
दरोगा ललितकुमार चतुर्वेदी
यह वीडियो 27 अगस्त को ‘किट्टू’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था, जो अपलोड होते ही वायरल हो गया। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं।
जसवंतनगर थाने में रील्स बनती लड़की
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। ‘रुद्रपण्डित’ नामक यूजर ने कमेंट किया – “हबाबाजी रुकनी नहीं चाहिए।” जिस पर रील बना रही युवती ने रिप्लाई दिया – “बिल्कुल नहीं।” इस तरह की बातचीत ने वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग थाने की अनुशासन व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने संवेदनशील स्थान पर रील बनाने को गंभीर लापरवाही बताया, तो कुछ ने इसे महज़ मज़ाक और मनोरंजन के नजरिये से लिया।
स्थानीय स्तर पर भी यह मामला अब चर्चा का विषय है। लोगों का कहना है कि सवाल उठना लाजमी है कि आखिरकार थाने जैसे संवेदनशील स्थान पर रील बनाने की अनुमति कैसे मिल सकती


.jpg)