Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को 6966 उपकरण वितरण किये

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077


फर्रुखाबाद पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों को 6966 उपकरण वितरण किये

फर्रूखाबाद : एशिया की सबसे सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग उपकरण संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि रहे। वहीं  कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत ने की।


कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा 263.33 लाख की कीमत के कुल 6966 उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किये गये, वितरित गये उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राईसाइलकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 09 सी0पी0 चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 05 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 04 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 02 एडीएल किट, 01 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड सहित, 446 सिलिकोन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट सहित, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राईपोड, 36 फोल्डेबल वॉकर वितिरत किये गये ।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं कान की मशीन वितरित की गई।


दिव्यांग न समझे खुद को असहाय शासन और प्रशासन उनके साथ


डीएम ने कहा दिव्यांगजन कभी स्वयं को असहाय न समझें। सरकार और प्रशासन सदैव उनके साथ है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है।, दिव्यांगशब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की। एलिम्को द्वारा भारत सरकार राज्य व सरकार सांसद निधि एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्ससीबिलिटी विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायक उपकरणो का वितरण किया जाता है। कार्यक्रम में एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार, जीएम ALIMCO, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe