संवाददाता रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, थाना नखास में कन्या भोज कराया गया
फर्रुखाबाद, शारदीय नवरात्र के आखिरी दिन पूरे शहर में भक्तिभाव की छटा दिखाई दी। देवी मां की भक्ति से सराबोर श्रद्धालु दर्शन करने को इस कदर बेताब थे कि वह सुबह तड़के से ही मंदिरों की ओर पहंुचने लगे। मां भगवती को प्रसन्न करने को धार्मिक अनुष्ठान किए गए। घरों और मंदिरों में कन्या भोज कराया गया। मां भगवती के जयकारे गुंजायमान रहे। शहर में भी विभिन्न स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण कराया गया। नवरात्र के आखिरी दिन मां भगवती के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई।
सुबह से ही मां के भक्त पूजा अर्चन करने को मंदिरों में आना शुरू हो गये थे। घरों में पूजा पाठ के बाद मंदिर पहुंचे भक्तों का उत्साह देखते ही बना। कई भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर मां की आराधना कर यहां कन्या भोज का आयोजन किया। सुबह से ही गली मोहल्लों में कन्या भोज को लेकर उत्साहित माहौल दिखाई पड़ा। शहर के गुरुगांव देवी मदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 6 बजे मदिर परिसर मे पैर रखने को जगह नहीं बची थी। यहां पर भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा के बाद मां भगवती के दर्शन हो सके। मां भगवती की मनोहारी झलक देखने को श्रद्धालु खासे आतुर दिखाई दिए।
खतराना के नवदुर्गा मंदिर में भी भव्य छटा दिखाई दी। फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम । श्रद्धालुओं ने यहां व्रत परायण करने के बाद पूजा अर्चना की और भगवती से सुख समृद्धि की कामना की।
जेएनवी रोड के गमा देवी मंदिर मे भी भक्तों का सैलाब उमड़ा दिखाई दिया। ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में भक्त पहुंचे थे।
बढ़पुर में माता शीतला देवी मंदिर और संतोषी माता मंदिर में दिन भर मां भगवती के जयकारे गूंजते रहे।
यहां महिलाओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। वहीं शहर में जगह जगह भक्तों ने स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। बीबीगंज में मां के भक्तों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद कन्या भोज शुरू हुआ। कन्या भोज के बाद भंडारा शुरू हुआ । इसके अलावा शहर में कहीं पर चावल और कढ़ी तो कहीं पर पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। नखास चौकी इंचार्ज इमरान फरीद ने कन्या खिलवाई



