मिश्रित वन रेंज क्षेत्र में जंगल के राजा की दस्तक से दहसत में ग्रामीण ।
ब्यूरो रिपोर्ट
मिश्रित सीतापुर / वन रेंज क्षेत्र मिश्रित की ग्राम पंचायतों में वर्तमान समय जंगल के राजा की दस्तक चल रही है । ग्रामीण दिन रात दहशत में जी रहे है । बीते दिवस ग्राम गजोधरपुर निवासी संतोष यादव गांव के बाहर जंगल में अपने पसु चराने गए थे । चरते चरते पसु अचानक भाग पड़े । तो उसने जंगल के राजा शेर को जानवरों की ओर आते हुए देखा । जिससे वह दौड़ कर गांव आया । और ग्रामीणों को आवाज दी । ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो वह कहीं छिप गया था । परन्तु उसके पद चिन्ह वहां पर मौजूद थे । जिन्हे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है । जिससे सभी ग्रामीण दहसत में जी रहे है ।बीते 1 सितम्बर को पड़ोसी गांव महसुनिया में किसान रामकिशोर शुक्ला , संत कुमार , सुनील सिंह , भोलू खेतों में घास काटने गई थे । परन्तु वहां पर बाघ आ गया । जिसके पास दो शावक भी थे । वह भाग कर गांव आए । और वन विभाग के अधिकारियों को फोन से सूचना दी । मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने गन्ने के खेत आदि में कांबिंग की परन्तु बाघ नही मिल सका । वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी ग्रामीणो को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए है । आपको बता दें कि दिनांक 24 अगस्त को ग्राम पंचायत चंद्रावल निवासी विनय मिश्रा पुत्र प्यारेलाल मिश्रा की एक गाय घर के बाहर बंधी थी । रात में किसी जंगली जानवर ने उसकी गर्दन निवाला बना डाला था । दिनांक 22 को ग्राम पंचायत इस्लामनगर के मजरा असरफनगर निवासी गोपाली राठौर और मढिया निवासी सिरदार की बकरियां घर के अंदर बंधी थी । रात के अंधेरे में किसी जंगली जानवर ने हमला कर निवाला बना डाला था । फिर भी वन विभाग के सम्बंधित अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है । और यहां की आम जनता दहसत के साए मे जी रही है ।

