Type Here to Get Search Results !
BREAKING

पखंजौर: बांदे बाजार मे अतिक्रमण को लेकर बाजार समिति हूये लांमबंद!अतिक्रमणकारी के खिलाफ खोला मोर्चा

 *बांदे बाजार मे अतिक्रमण को लेकर बाजार समिति हूये लांमबंद!अतिक्रमणकारी के खिलाफ खोला मोर्चा*


*रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखंजौर*

दण्डकारणय के समय बनाया गया बांदे बाजार के साप्तायिक बाजार यह पर रहने बाले कुछ व्यापारी द्वारा धीरे धीरे किया जा रहा अतिक्रमण अब तो यह आलम है की सी सी सड़क गली रोड बंद के कागर मे जिसके चलते दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन बाजार के अंदर जाना तो दूर अभी पैदल हाट बाजार मे जरूरी सामान लेना हो गया दूभर जिसके चलते बाजार हो रहा सूना, मुख्य सड़क पर बाजार के दिन लगे रहती है जाम जब बाजार कमेटी द्वारा समझाइस के की   लिए जाया जाता है तो एक दूसरे को दिखाकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं किसी की नहीं सुनते हैं निरंतर अपने सामग्री को बेचने के लिए अतिक्रमण कर सड़क तक आ जा रहे हैं,जिसके चलते बाजार समिति, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि एक साथ लामबंद होकर बांदे तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया ज्ञापन, साथ में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुई, बांदे थाना मे समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया

 जिससे शांति सद्भावना बनी रहे बाजार में रौनक फिर से आए बाजार समिति में सम्मिलित अध्यक्ष नारायण साहा, उपाध्यक्ष गोपाल कुंडू, उत्तम बनीक, सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष श्यामल व्यापारी, संरक्षक सत्यनारायण बनिक, प्रदीप कर्मकार, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जयनन्द पवार, उपसरपंच परिमल हवलदार, पंच परिमल व्यापारी, सुरेंद्र साहू, मिर्नल सिंह, शंकर देवनाथ, महादेव सेन और भी बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी, नागरिक गण ने सब मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ एक जुट होकर ज्ञापन में हस्ताक्षर किया एवं जल्द से माँग किया जल्द से जल्द अतिक्रमण करने वाले लोग जगह को खाली कर अपने मूल जगह पर बने रहे, बाजार का सौंदर्य रौनक फिर से बरकरार हो!

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe