Etawah News: जसवंतनगर की प्रसिद्ध मैदानी रामलीला मेले का पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: रविवार को विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने मेले के प्रमुख स्थलों का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विशेष रूप से लंका, अयोध्या मंच और पूरे मेला परिसर की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौजूद समिति पदाधिकारियों से जानकारी ली और भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई तथा यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामलीला मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दर्शकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
मेला समिति के उप प्रबंधक अजेन्द्र सिंह गौर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि रामलीला के प्रमुख प्रसंग जैसे – मेघनाथ वध, सीता हरण, लंका दहन और रावण वध – पर प्रतिवर्ष भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे अवसरों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन अवसरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, तथा सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।