रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
जुमे की नमाज के दौरान पुलिस अलर्ट रही
फर्रुखाबाद में जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। यह मार्च रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली, भीमपुरा की पुलिया, चांदनी मस्जिद, आवामिया मस्जिद, शीश महल मस्जिद और बीबीगंज चौकी के पास स्थित मस्जिदों के आसपास के इलाकों में किया गया । इस दौरान थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, बीबीगंज चौकी प्रभारी नितिन कुमार और बजरिया चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शीश महल मस्जिद के सेक्रेटरी हाजी सफीर मुल्ला से नमाज़ के संबंध में बातचीत भी की। शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय ने भी फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने कोयले वाली मस्जिद, अंगूरी मस्जिद, मोती मस्जिद और जामा मस्जिद जैसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के कारण पूरे जनपद में कानून व्यवस्था बनी रही।