पूना पर्रियान (नई उड़ान) चयन हेतु काउंसलिंग 27 सितम्बर को, युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
मावा मोदोल नि:शुल्क कोचिंग प्रवेश हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट 28 सितम्बर को भानुप्रतापपुर मैं
जिला प्रशासन, उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना "पूना पर्रियान (नई उड़ान)" का अगला चरण 27 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर पुलिस, सेना, बीएसएफ, वन विभाग एवं अन्य सुरक्षाबलों की भर्ती परीक्षाओं में सफल बनाना है।
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर श्री हरेश मंडावी के निर्देशन में विकासखंड भानुप्रतापपुर के बीएसएफ कैम्प मूल्ला (चौगेल) में इस चयन हेतु काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग टेस्ट दिनांक 27 सितम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 9 बजे आयोजित होगा। जिन छात्रों ने पंजीयन कराया है, वे अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा जो छात्र अब तक पंजीयन नहीं करा सके हैं, वे भी मौके पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपने भविष्य को नई दिशा दें।
इसके अतिरिक्त, प्रशासन द्वारा संचालित "मावा मोदोल" नि:शुल्क कोचिंग संस्थान भानुप्रतापपुर में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण स्क्रीनिंग टेस्ट 28 सितम्बर 2025, प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मावा मोदोल केन्द्र एवं पीएमश्री सेजेश विद्यालय भानुप्रतापपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। पंजीकृत छात्रों को रोल नम्बर एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी उनके ईमेल आईडी पर भेज दी गई है।
जो छात्र अब तक पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे भी आधार कार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करती है और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम है।
जिला प्रशासन ने समस्त योग्य युवाओं से इन दोनों अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा सरकारी सेवाओं में चयनित होकर समाज और देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
