*लोकेशन -पाकुड़*
*रिपोर्ट -सुजीत कुमार*
*स्लग* - डीटीओ पाकुड़ ने ड्रेस कोड लागू करने के साथ यातायात नियमों को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही।
*एंकर* पाकुड़ जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने *TTN24* बातचीत के क्रम में बताया कि सभी ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा चालकों को 17 सितंबर के बाद ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे वाहन जिसमें बालू, पत्थर, मिट्टी या ईट बिना ढके हुए ले जाए जाते हैं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए जल्द कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलमेट व अन्य कागजात की जांच लगातार की जाएगी।