*लोकेशन - पाकुड़*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार*
*स्लग* पाकुड़ पुलिस ने अवैध संबंध में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई।
*एंकर*। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ निधि द्विवेदी ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड में हुए अज्ञात महिला की हत्या कांड का उद्वेदन किया है। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत तालडीह गणपुरा गांव के रतन मढैया ने प्रेम प्रसंग में उपजे विवाद एवं अवैध संबंध की शंका को लेकर मृतिका मुन्नी हेंब्रम की हत्या की है। अभियुक्त रतन मढैया ने हत्या कर शव को नदी के पास फेंक दिया गया और फरार हो गया। अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से किया गया। वही छापामारी दल में महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी महेशपुर मनोज कुमार महतो और एसआईटी की टीम शामिल रही।