*अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर विधायक विक्रमदेव उसेंडी से की मुलाकात*
उत्तम बनिक /पखंजौर
कोयलीबेड़ा अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर को विधायक विक्रम उसेंडी से मुलाकात कर अपनी मांग रखी। अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी से पखांजूर में मिलकर कोयलीबेड़ा के अतिथि शिक्षकों ने कार्य अनुभव और वरिष्ठता के अधार पर शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करते हुए
नियमितकरण की मांग की है।
जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया जो भी नियमानुसार सम्भव होगा अवश्य आपकी मांग को पूरा किया जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से आप लोगों के संबंध में चर्चा करूँगा। आप लोगो के पूरे दस्तावेज की साथ जल्दी ही मेरा कोई प्रतिनिधि मंत्रालय जाएगा। विधायक ने आश्वासन दिया और कहा कि आप सभी अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) का कार्य सराहनीय है आप सभी निरंतर कार्य में लगे हुए हैं। अतिथि शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष बलाई मिश्रित,तापस दास, दीपिका राय शर्मा,दुली पाल,मीरा बक्सी,प्रमिला सरदार ने बताया कि भाजपा की सरकार के द्वारा ही 2016 में राज्य के शासकीय शालाओं के अति संवेदनशील नक्सली क्षेत्र सरगुजा एवं बस्तर में विद्या मितान को हाई वं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड धारी क्षणिक योग्यता के अनुसार रखा गया था। पूरे प्रदेश में भी भर्ती की गई थी। भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सौ दिन के भीतर कमेटी गठन कर नियमित करने का जिक्र किया था, परंतु बच्चों का भविष्य बनाने वाले यह अतिथि आज भी अपना नियमितकरण पाने एवं अपना भविष्य बनाने के लिए भड़क रही है।
क्योंकि उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई भी सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है प्रदेश में आज भी भाजपा की सरकार है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी नेता मंत्री,क्षेत्रीय विधायक लोगों के साथ मुलाकात कर अपनी जायज मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रख रहे हैं।
चर्चा मुलाकात के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी,अरविंद बढ़ाई,अनूप मंडल, प्रसेनजीत सरकार सहित अन्य अतिथि शिक्षक शामिल रहे।
