पखांजूर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर में शिक्षक दिवस।
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हांकेर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। विद्यार्थियों ने राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार साझा किए।
विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चंद्र दास और अन्य शिक्षकों, कृष्णेन्दु आईच, सौरभ सोनी, घनश्याम सोरी, संभित लाल दास, बलाई मिस्त्री, दिवस पाल, आदि ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।
इसके बाद, विद्यार्थियों ने गुलदस्ते, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया। अंत में, प्राचार्य गोपाल चंद्र दास ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।