पखांजूर : हरिहरपुर में गणेश विसर्जन यात्रा, डीजे की धुन पर थिरके युवा।
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्राम पी व्ही 31 हरिहरपुर में गणेश उत्सव का समापन बड़े ही धूमधाम से हुआ। ग्रामीण देवदास, मोनिका समददार, रिया मंडल, दीपांशु, काजल राय, दिव्य रानी, अनिमेष सहित गांव के कई युवाओं ने गणेश विसर्जन यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान, डीजे की धुन पर नाचते हुए सभी ने पूरे गांव का भ्रमण किया और भक्ति भाव के साथ भगवान गणेश को विदाई दी।युवाओं में गणेश विसर्जन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।