Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखंजौर: बाँदे पुलिस को अवैध मादक पदार्थ वनस्पति पदार्थ गांजा बिक्री करने की गिरप्तारी में मिली सफलता

 *बाँदे पुलिस को अवैध मादक पदार्थ वनस्पति पदार्थ गांजा बिक्री करने की गिरप्तारी में मिली सफलता*


*थाना बांदे जिला कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही*


**रिपोर्टर/उत्तम बनिक पखंजौर*

श्रीमान उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री आई. के. ऐलिसेला के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर श्री राकेश कुमार कुरें के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पांखजूर श्री रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना बांदे के अवैध मादक पदार्थ वनस्पति पदार्थ गांजा के अवैध विक्री एवं परिवहन के रोकथाम के निर्देश पर दिनांक दिनांक 08.09.2025 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम पीव्ही 108 शंकरनगर का विश्वजीत सरकार अपने दो साथी के साथ अपने घर से गांजा लेकर पखांजूर जाने के लिये थोडी देर में निकलेगा सूचना पर थाना बांदे से पुलिस टीम तैयार कर घटना स्थल अरूण देवनाथ के घर के सामने मेन रोड़ पीव्ही 83 गोविन्दपुर पर साक्षीगण के साथ नाकेबंदी पाईंट लगाया गया मुखबीर द्वारा समय-समय पर बताये गये हुलिया बिना नंबर का मोटर सायकल काला रंग स्पेलेण्डर पल्स में तीन व्यक्ति सवार होकर जिसमें एक व्यक्ति भूरा रंग का टीशर्ट, एक व्यक्ति कथा रंग का टीशर्ट, तथा तीसरा व्यक्ति सफेद भूरा रंग का टीशर्ट पहना हैं एवं काला रंग का लोवर पहना हुआ हैं बताये हुए हुलिया के व्यक्ति आते दिखाई देने पर घेराबंदी कर संदेही चालक व दो व्यक्ति एक-एक रंग बिरंगे नायलोन थैला को रखकर भागने की कोशिस कर रहे थे जिसे धरदबोचकर पकड़ा गया, पकड़े जाने पर पूछताछ करने पर संदेही वरून विश्वास से संदेही के कब्जे से बिना नंबर के एक नग काला रंग का मोटर सायकल हिरो स्पेलेण्डर प्लस स्वयं के में दो व्यक्ति 01 विश्वजीत सरकार 02 मिथून जयधर गांजा तस्कर को पिछे बैठाकर परिवहन करते पाये जाने बिना नंबर के एक नग काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस हिरो मोटर सायकल जिसमें  विश्वजीत सरकार और मिथून जयधर के द्वारा रंग बिरंगे नायलोन थैला में सफेद रंग की पालिथिन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा दो थैला में रखा होना पाया गया आरोपीगण से बरामद वनस्पति गांजा का तौल कराया गया आरोपी मिथून जयघर साकिन पीव्ही 25 रामकृष्णपुर थाना पखांजूर के कब्जे से 2.200 किलो ग्राम गांजा नगदी रकम 1100 रूपया, विश्वजीत सरकार साकिन पीव्ही 108 शंकरनगर थाना बांदे के कब्जे से 2. 300 किलो ग्राम गांजा एवं नगदी रकम 1700 रूपया तथा आरोपी वरून विश्वास द्वारा अपने बिना नंबर के एक नग काला रंग का स्पेलेण्डर प्लस हिरो मोटर सायकल जिसमें  आरोपीगणो के साथ संयुक्त रूप से मिलकर गांजा का परिवहन करते पाया गया एवं कब्जे से 2500 रूपया नकदी बरामद कर जप्त किया गया है। जप्त वनस्पति पदार्थ गांजा का मुल्य करीबन 70000 रूपया एवं नगदी रकम कुल 5300 रूपया तथा जप्त वाहन मोटर सायकल का अनुमानित किमत 75000 रूपया कुल 150300 रूपया बरामद कर जप्त किया गया आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार नेताम, सउनि गिरीशचन्द्र कुर्रे, प्रआर सूर्यदेव कुंजाम, प्रआर फकीर सिन्हा, आरक्षक यशवंत मण्डावी, गजानंद हिड़को, अमृत नेताम, रूपेश दरों, जागेश्वरी सलाम का सराहनीय भूमिका रहा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe