Etawah News: महिला सशक्तिकरण, राधिका राठौर एक दिन के लिए अधिशासी अधिकारी बनाई गई
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में मंगलवार का दिन महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहा। इस दौरान अनोखी पहल करते हुए कक्षा 8 की छात्रा राधिका पुत्री रंजीत सिंह (पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, जसवंतनगर) को एक दिन के लिए अधिशासी अधिकारी का पदभार सौंपा गया।इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती प्रवेश गोयल ने किया। इस अवसर पर नीति यादव नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज, सभासद शेष कुमार बिल्लू, बड़े बाबू नवनीत कुमार, सफाई इंस्पेक्टर लाल कुमार यादव, तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारीसुरजीत, सोनू, उस्मानी, आकाश, अतुल और अनिल भी मौजूद रहे।पदभार ग्रहण करते ही छात्रा राधिका ने नगर की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। नगर से अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि आम नागरिकों को यातायात में परेशानी न हो।जाम की समस्या का निस्तारण कराया जाए, जिससे लोगों को राहत मिले।सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए, ताकि नगर स्वच्छ रहे और बीमारियों का प्रकोप न फैले।राधिका ने साफ शब्दों में कहा“मैं चाहती हूँ कि हमारा जसवंतनगर साफ-सुथरा और सुंदर बने। नगर की सड़कों पर जाम और गंदगी न हो। अगर सफाई व्यवस्था मजबूत होगी तो लोग स्वस्थ रहेंगे।”कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने छात्रा की सोच और सुझावों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छात्राओं को नेतृत्व का अवसर देती है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज ने भी छात्रा राधिका के उत्साह को सराहते हुए कहा कि “आज की यह पहल आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी। जब बेटियाँ इस तरह से जिम्मेदारी उठाती हैं, तो समाज में सकारात्मक
परिवर्तन अवश्य आता है।”नगर पालिका परिषद जसवंतनगर का यह प्रयोग महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। छात्रा राधिका के आत्मविश्वास और स्पष्ट विचारों ने सभी को प्रभावित किया। नगरवासी लंबे समय तक इस ऐतिहासिक क्षण को याद रखेंगे, जब एक कक्षा 8 की छात्रा ने पूरे नगर की कमान अपने हाथों में लेकर समस्याओं के समाधान के ठोस सुझाव दिए।


