रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
चाय पर बवाल, पैसा मांगा तो दबंगई ने फोड़ दिया सिर;
फर्रुखाबाद में थाना मऊदरवाज़ा बीबीगंज में उधारी के पैसे मांगना एक चाय दुकानदार को महंगा पड़ गया.घटना सदर थाना क्षेत्र के शीश महल मस्ज़िद बीबीगंज की है, जहां पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. घटना बुधवार रात लगभग करीब 7;45 बजे की है। पीड़ित के पिता मो. सगीर का चाय का होटल हैं, जो शीश महल मस्ज़िद बीबीगंज बाजार में चाय- की दुकान चलाते हैं. जब दुकानदार ने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बुरी तरह पीटा. जैसे ही आस-पास भीड़ जमा हुई, पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई हैसोहेल पुत्र मोहम्मद सगीर अहमद निवासी दीवान मुबारक दक्षिण थाना मऊ दरवाजा का निवासी है और चाय का होटल शीश महल मस्जिद बीबीगंज मे दुकान है सोहेल ने बताया बीबीगंज का अर्पित गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता ने चाय मंगवाई थी जब हमने चाय के रुपए मांगे तो अर्पित गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता,प्रदीप गुप्ता पुत्र रमेश, अंशु गुप्ता, गाली गलौज देने लगे l जब हमने मना किया l लात घुसो से मरने लगेl वह गंभीर रूप से घायल हो गयाl l थाना मऊ दरवाजा जाकर प्रार्थनापत्र दिया उसका मेडिकल कराया गया थाना थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी l