चन्दगीराम मिश्रा हरदोई, यूपी
पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा थाना संडीला पर मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया
महिला संबंधी प्रार्थना पत्रों शिकायतो के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
दिनांक 27.09.2025 को मिशन शक्ति फेज 5. अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई की उपस्थिति में थाना संडीला मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया।महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र/महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली, महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता संबंधी व्यवस्था की विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई तथा महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली प्रत्येक शिकायत/सूचना को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा महिला हेल्प डेस्क एवं मिशन शक्ति केंद्र के माध्यम से त्वरित सहायता, कानूनी जानकारी, सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के सम्बन्ध संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय व श्री
पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना संडीला के महत्वपूर्ण तिराहे/चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आमजन मानस से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना संडीला के महत्वपूर्ण तिराहे/चौराहे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं आमजन मानस से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।


