Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

अरवल्ली गुजरात: प्रधानमंत्री ने नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में गुजरात सहित देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की भेंट दी : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

 *प्रधानमंत्री ने नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में गुजरात सहित देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की भेंट दी : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल*

..............

*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल :-*

*• बीएसएनएल की रजत जयंती और गुजरात के 4 हजार सहित देश भर में 92 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी टावरों का उद्घाटन, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की क्षमता का विशिष्ट उदाहरण है*

*• भारत ने वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम क्षेत्र में सॉल्यूशन प्रोवाइडर और पार्टनर के रूप में अपना विशेष स्थान बनाया*

*• मेड फॉर इंडिया के बजाय अब ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ की चर्चा*

*• प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी से ई-गवर्नेंस सुलभ हुई*

..............

*प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने वाला यह कार्यक्रम स्वदेशी विचार तथा राष्ट्रीय गौरव का विषय साबित होगा : केंद्रीय मंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया*

..............

*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल 4जी नेटवर्क को लॉन्च किया*

..............

*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया की गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में विशेष उपस्थिति*


रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात 

*गांधीनगर, 27 सितंबर :* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की रजत जयंती और गुजरात के 4 हजार सहित देश भर में 92 हजार से अधिक स्वदेशी 4जी टावरों के उद्घाटन अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब आदि शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जा रहा है, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों में देशवासियों को स्वदेशी 4जी नेटवर्क की बड़ी सौगात दी है।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश भर में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क को लॉन्च किया।


मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से शामिल हुए।


भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने रजत जयंती वर्ष में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करते हुए 4जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 14 हजार से अधिक साइटों सहित 97,500 नई 4जी साइटों का उद्घाटन किया है।


गुजरात में कार्यरत 4 हजार 4जी टावरों में से 600 से अधिक टावर अति दुर्गम और आंतरिक के साथ ही पहाड़ी एवं आदिवासी क्षेत्रों में कार्यरत होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों को भी स्वदेशी 4जी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी 


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान और हर घर स्वदेशी’ का जन आंदोलन शुरू हुआ है। स्वदेशी 4जी नेटवर्क के उद्घाटन से इस अभियान को और अधिक गति मिली है।


उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की टैगलाइन है ‘कनेक्टिंग भारत’। यह टैगलाइन प्रधानमंत्री के विजन के बिल्कुल अनुरूप है। देश में पिछले 11 वर्षों में सड़क, रेल, मेट्रो ट्रेन नेटवर्क, हवाई नेटवर्क, इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क और संचार आदि नेटवर्कों में क्रांतिकारी कदम उठाकर ‘कनेक्टिंग भारत’ को साकार किया गया है।


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया की सफलता से दुनिया में गौरव हासिल किया है। देश में ऐसे अनेक क्षेत्र हैं जिनमें भारत आयातक से नियातक बन गया है। डिफेंस, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में अनेक नए आयाम खुले हैं।


मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का टेलीकॉम क्षेत्र भी ऐसे ही 360 डिग्री बदलाव का साक्षी बना है। एक समय था जब दुनिया के देश भारत को टेलीकॉम मार्केट समझते थे, अब भारत ने वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम क्षेत्र में सॉल्यूशन प्रोवाइडर और पार्टनर के रूप में अपना विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने गर्व से कहा कि अब मेड इन इंडिया के बजाय अब ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ की चर्चा हो रही है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण, आंतरिक और दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने का जो संकल्प किया है, वह भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। गुजरात में लगाए गए 4 हजार से अधिक टावरों के चलते 11,000 से अधिक गांवों को 4जी मोबाइल सेवा का लाभ मिलेगा।


प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डिजिटाइजेशन से जीवन और अधिक आसान बन गया है। देश में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ने से डिजिटाइजेशन को गति मिली है और इससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन सरल बन गया है।


उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल केवल बातचीत का माध्यम ही था, अब मोदी जी के नेतृत्व में बढ़ी डिजिटल कनेक्टिविटी के फलस्वरूप मोबाइल फोन विकास और प्रगति का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है।


देश के गांव-गांव में कनेक्टिविटी उपलब्ध होने से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में डिजिटल माध्यम से सरकारी सेवाओं के साथ-साथ ई-गवर्नेंस को एक नई दिशा मिली है।


उन्होंने कहा कि मोबाइल से छात्रों द्वारा घर बैठे पढ़ाई, किसानों की फसल का डिजिटल सर्वेक्षण, ई-बाजार से वस्तुओं की खरीद-बिक्री और स्वास्थ्य के लिए आभार कार्ड संभव हो पाया है। आज जनधन-आधार और मोबाइल के जरिए गरीबों को उनका हक सीधे उनके हाथों में मिल रहा है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गुजरात में पिछले ढाई दशक से डिजिटल गवर्नेंस का लाभ मिल रहा है। 14 हजार से अधिक ई-ग्राम केंद्रों पर 320 से अधिक सेवाएं ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी के कारण उपलब्ध हैं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह पूरा दशक (डिकेड) तकनीकी दशक (टेकेड) बन रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महासत्ता बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसमें टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान है।


मुख्यमंत्री ने सभी से देश में ही बनी और विकसित की गई टेक्नोलॉजी और वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर-स्वदेशी जन आंदोलन को और अधिक गति देने का अनुरोध किया।


*केंद्रीय मंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया*

केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से स्वदेशी 4जी नेटवर्क की लॉन्चिंग का कार्यक्रम देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है। इसके अलावा, आज बीएसएनएल की 25वीं वर्षगांठ का उत्सव भी मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने वाला यह कार्यक्रम स्वदेशी विचार और राष्ट्रीय गौरव का विषय है।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश बदल रहा है, लगातार आगे बढ़ रहा है और एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम विकसित भारत के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं, तब हम केवल एक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अनेक क्षेत्रों में हमारी आत्मनिर्भरता के भागीदार बनते हैं। एक समय ऐसा भी था जब भारत रक्षा के लिए दुनिया से बंदूक की गोलियों का भी आयात करता था, जबकि आज देश के रक्षा उपकरण दुनिया को निर्यात किए जा रहे हैं।


इसके अलावा, जब देश में टीके की आवश्यकता थी और टीके का अनुसंधान वैश्विक स्तर पर किया जाता था और अनुसंधान के बाद वे टीके कम से कम पांच से दस वर्ष के बाद देश में आते थे। लेकिन कोविड काल के दौरान 16 जनवरी, 2021 को दुनिया में टीके की पहली खुराक देने के एक महीने के भीतर ही भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा अनुसंधान कर लिया गया था। भारतीय कंपनियों द्वारा उत्पादित एक नहीं बल्कि दो टीके देश में लगाए जा रहे थे, जिसने दुनिया को बहुत बड़ा संदेश दिया था।


केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया ने टेक्नोलॉजी के विषय में कहा कि देश को आगे बढ़ाने में डिजिटल टेक्नोलॉजी का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन के अंतर्गत देश भर में अनेक 4जी टावर लगाए गए हैं।


केंद्रीय मंत्री ने भारत की भौगोलिक परिस्थिति के बारे में कहा कि देश में तीन हजार किलोमीटर लंबी हिमालय  की पर्वतमाला है, 7 हजार किलोमीटर से अधिक समुद्री तट और कच्छ एवं राजस्थान में विशाल रेगिस्तान भी है। देश में एक ही समय के दौरान एक स्थान पर बर्फ गिरती है, तो उसी समय दूसरे स्थान पर तापमान 50 डिग्री होता है तथा दूसरे स्थानों पर बारिश भी होती है। इस प्रकार, देश में ऐसे विविधतायुक्त वातावरण में भी हमारी स्वदेशी टेक्नोलॉजी बहुत उपयोगी हो सकती है।


श्री मांडविया ने कहा कि डिजिटल इंडिया का अर्थ यह है कि देश के किसान अपने खेतों में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन पर मौसम का नक्शा देख सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि देश के किस बाजार में उनकी फसल की मौजूदा कीमत क्या है। इसके अलावा, हमारे लाखों मछुआरे समुद्र में जाते हैं, तब मौसम की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से समुद्र में मौसम की जानकारी तथा मछली पकड़ने की क्षमता जैसे विषयों पर मार्गदर्शन मिल सकता है।


इसके अतिरिक्त, देश में अनेक वन क्षेत्र और आदिवासी क्षेत्र भी हैं। गुजरात के डांग जैसे दूरस्थ जिलों में भी बच्चे डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके प्राथमिक या माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई कर सकेंगे। इस प्रकार, डिजिटल टेक्नोलॉजी जीवन में बदलाव लाने में मदद कर सकती है।


बीएसएनएल गुजरात दूरसंचार परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री गोविंद केवलाणी ने स्वागत भाषण में कहा कि वर्ष 2000 में शुरू हुआ बीएसएनएल अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रजत जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के विजन के परिणामस्वरूप आज का यह लॉन्चिंग कार्यक्रम भारत के दूरसंचार के इतिहास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि लैंडलाइल और ब्रॉडबैंड से लेकर मोबाइल सेवा तक, बीएसएनएल ने शहर से लेकर गांव तक देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ा है। यह 4जी नेटवर्क केवल आत्मनिर्भरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भारत को पांच देशों की सूची में शामिल करता है, जिनके पास स्वयं का घरेलू 4जी दूरसंचार नेटवर्क है। बीएसएनएल गुजरात के एडीजी श्री संदीप सावरकर ने आभार व्यक्त किया।


भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ की थीम के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, आईटीआई लिमिटेड के सीएमडी श्री राजेश राय, रिलायंस जियो के ग्रुप प्रेसिडेंट श्री धनराज नथवाणी, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, डीएसटी के सचिव श्री पी. भारती, बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिक उपस्थित रहे।


इसके अलावा, गुजरात सहित आठ राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस राष्र्रव्यापी कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से सहभागी हुए।


भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात के 9 विभिन्न जिलों के गांवों से कई पदाधिकारी और बीएसएनएल के उच्च अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe