युवती का नही लगा सुराग,पुलिस तलाशने में जुटी।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
हरपालपुर,हरदोई। घर से दवा लेने गयी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने स्थानीय थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार हरपालपुर कस्बा निवासी इदरीश की पुत्री रोशनी लगभग 7 माह पूर्व बीती 12 फरबरी को कस्बे की बाजार में दवा लेने गयी थी।जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी लेकिन अभी तक रोशनी का कोई सुराग नही चल सका।आखिरकार परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा युवती की तलाश शुरू कर दी है।
