हत्या के जुर्म में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
माधवगंज हरदोई थाना क्षेत्र के गांव जेहदीपुर निवासी बालक राम पुत्र केदार द्वारा दी गई तहरीर में बताया कि अभियुक्त धर्मपाल पुत्र गुरु प्रसाद नंदकिशोर पुत्र बालक राम बबलू पुत्र राम नारायण गोविंद पुत्र नन्हे सिंह राहुल पुत्र सुंदरलाल सर्व निवासी गण ग्राम जेहंदीपुर थाना माधवगंज ने मेरे पुत्र चंद्रशेखर उर्फ राहुल को खेत में अकेला देख कर दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे उक्त विपक्षी गणो ने जब तक सांस चलती रही तब तक मारना बंद नहीं किया जिससे राहुल की मृत्यु हो गई जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया पुलिस ने अभियुक्त धर्मपाल पुत्र गुरु प्रसाद नंदकिशोर पुत्र बालक राम को मौके से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी का पुलिस द्वारा बराबर प्रयास किया जा रहा हैमिली जानकारी के अनुसार राहुल शाम को अपने खेत की तरफ गया था उसी तरफ उक्त अभियुक्त गण उसे देखकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई सूत्रों से मिली खबर कि विगत दिनों मृतक राहुल के साथ कुछ मारपीट की घटना घटित की गई थी जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की गई थी लेकिन दबंगों के हौसले बुलंद थे जिससे राहुल की पीट-पीट कर हत्या कर दिया जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया गांव के काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था
