*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
हैडलाइन
👇
पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की एक नहीं, सैकड़ों बहनें
फर्रुखाबाद। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल एक, दो नहीं, सैकड़ों बहनों के मुंह बोले भाई हैं। रक्षाबंधन पर इन्हें राखी बांधने के लिए दूर दराज से तमाम बहनें आती हैं। इसमें हिंदू ही नहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनें भी होती हैं। खासबात यह है कि राखी बांधने आने वाली बहनों को वह रस्मों रिवाज से विदाई भी करते हैं। इस काम में इनकी पत्नी चेयरमैन वत्सला अग्रवाल व बड़ा पुत्र दिव्यांशु अग्रवाल, सारांश अग्रवाल साथ में रहे मौजूद lपूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि 2008 से रक्षाबंधन पर्व पर राखी बनती है इसका आशीर्वाद मिलता है और मरने के बाद भी आशीर्वाद प्राप्त होगा l उन्होंने कहा कि देखिए मेरे दोनों हाथों में रखी बनी है इससे अंदाजा लगाइए कितनी बहनों ने राखी बांधी है
पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल और नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं। इसमें हिंदू लड़कियों की भांवरें पड़ती हैं तो मुस्लिम लड़कियों का निकाह होता है। सामूहिक विवाह का पूरा खर्चा वह खुद उठाते हैं। सामूहिक विवाह में जिन लड़कियों की शादी होती है, वे रक्षाबंधन पर मनोज अग्रवाल को राखी बांधने आती हैं। ऐसे में सालों साल राखी बांधने आने वाली बहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इस साल भी स्थित गायत्री इंटरनेशनल स्कूल भोलेपुर में सुबह से ही राखी बांधने आने वाली बहनों की भीड़ लगी रही। पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल अपनी पत्नी चेयरमैन वत्सला अग्रवाल के साथ हाल में पहुंचे तो बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद एक-एक कर मनोज व उनकी पत्नी को राखी बांधा। राखी बंधवाने के बाद अग्रवाल दंपति ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ बहनों को विदाई दी।